उत्तर प्रदेश स्टेट चेस चैंपियनशिप का हुआ समापन, एसपी ने किया पुरस्कृत,टाॅप 4 विजेता नेशनल चेम्पियनशिप में जायेगें खेलने
हापुड़।
जेएमएस वर्ल्ड स्कूल में उत्तर प्रदेश स्टेट चेस 2023- 24 तीन दिवसीय कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रचलित कर कार्यक्रम में पहुंचे
मुख्य अतिथि एसपी हापुड़ अभिषेक वर्मा आईपीएस तथा विशेष अतिथिगण योगेन्द्र पाल सिंह आर एस ओ मेरठ , अतुल निगम ज्वाइंट सेक्रेट्री उत्तर प्रदेश चैस एसोसिएशन, विपिन गुप्ता, मधु अवस्थी स्पोर्ट्स आफिसर कपिल त्यागी सचिव एथलेटिक्स एसोसिएशन हापुड़ , राकेश सिंघल संस्थापक जेएमएस इंस्टीट्यूट डा आयुष सिंघल प्रबंधक जेएमएस इंस्टीट्यूट की उपस्थिति में हुआ ।
मुख्य अतिथि अभिषेक वर्मा एसपी हापुड को मधु अवस्थी स्पोर्ट्स ऑफिसर हापुड़ द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ,अतिथि योगेंद्र पाल सिंह आरएसओ मेरठ को विपिन गुप्ता हेड ऑफ क्रिकेट एसोसिएशन और एथलीट्स द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।
अतुल निगम जॉइंट सेक्रेटरी उत्तर प्रदेश के संगठन को जेएमएस ग्रुप के अध्यक्ष राकेश सिंघल ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। अंतिम चरण के उत्तर प्रदेश चैस चेम्पियनशिप ओपन 2023-24 के प्रथम स्थान आयुष सक्सेना शाहजहांपुर द्वितीय स्थान अर्णव अग्रवाल प्रयागराज अग्रवाल तृतीय स्थान भारत बंसल आगरा विजेता रहे जीने ट्राफी तथा कैश प्राइज दिया गया रामानुज मिश्रा कानपुर केशव सिंघल वाराणसी प्रबल पांडे प्रयागराज मोहम्मद हसनैन सिद्दीकी प्रयागराज चौथे से सातवें स्थान पर रहे तथा उत्तर प्रदेश चैस चेम्पियनशिप गर्ल्स 2023-24 की विजेता आरोही यादव प्रयागराज प्रथम स्थान रिद्धिमा शुक्ला कानपुर द्वितीय स्थान तथा अर्चिता अग्रवाल प्रयागराज तृतीय स्थान पर रही जिन्हें कैश प्राइज़ के साथ ट्राफी दी गई। गोरिका गुप्ता गाजियाबाद सुमुखी शुक्ला कानपुर भूवि चौहान गाजियाबाद तथा भव्या हसीजा नोएडा ने चौथे से सातवां स्थान प्राप्त किया । हापुड़ से अंडर 7 दृष्टि गुप्ता रही , अंडर 9 में अनन्या शर्मा तथा शौर्य वीर सिंह रहे , अंडर 11 आराध्या सैनी तथा प्रियांशु शर्मा रहे ,अंडर 13 शैली चौधरी तथा माधव अग्रवाल रहे अंडर 15 अपेक्षा तथा आदित्य कुमार रहे इन सभी को कैश प्राइज देकर सम्मानित किया गया आए हुए अतिथियों ने सभी विजेता को हार्दिक शुभकामनाएं दी।
उन्होंने बताया कि टाॅप 4 विजेता नेशनल चेम्पियनशिप खेलने जाएगे। उत्तर प्रदेश चैस एसोसिएशन की तरह से आए हुए 5 निर्णायकों को भी उपहार देकर सम्मानित किया गया।