उत्तर प्रदेश विधान परिषद की विधायी समाधिकार समिति ने किया जनपद में भ्रमण
हापुड़। सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउसके सभागार में सभापतित्व राजपाल कश्यप की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। बैठक में जनपद के लोक निर्माण विभाग, पर्यटन विभाग, सिंचाई विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, पंचायतीराज विभाग, नियोजन विभाग, ऊर्जा विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया। सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों के द्वारा अपने-अपने विभाग की कार्रवाई से अध्यक्ष को अवगत कराया गया। उत्तर प्रदेश विधान परिषद कि विधायी समाधिकार समिति के सभापति राजपाल कश्यप की अध्यक्षता में गेस्ट हाउस के सभागार में महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई।
समिति के सभापति राजपाल कश्यप एवं अन्य सदस्यों के द्वाराअपर पुलिस अधीक्षक एवं मुख्य विकास अधिकारी जिला स्तरीय विभागीय अधिकारियों से विभिन्न बिंदुओं के संबंध में विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में समिति द्वारा प्रेषित एजेन्डा बिन्दुओं के अनुसार सभी संबंधित विभागीय अधिकारी यथा- लो0नि0वि0, नियोजन विभाग, सिंचाई विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, पंचायतीराज विभाग एवं विद्युत विभाग तथा पर्यटन विभाग आदि विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
अध्यक्ष द्वारा एजेन्डा बिन्दु के अनुसार संबंधित विभागीय अधिकारियों से वर्ष 2019-20 एवं 2020-21 के दौरान कितने प्रस्ताव जनप्रतिनिधियों से प्राप्त हुए तथा उनके सापेक्ष कितने प्रस्ताव स्वीकृत हुए के संबंध में विस्तार से जानकारी की गई।
इस अवसर पर अध्यक्ष द्वारा सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जनप्रतिनिधियों से प्रस्ताव प्राप्त करते समय सदस्य विधान परिषद से भी अनिवार्य रूप से उनके प्रस्ताव प्राप्त किये जायें।
साथ ही जनपद स्तर पर बनी विभिन्न जिला स्तरीय समितियों में विधान परिषद के सदस्यगण को भी नामित करते हुए उन्हें समिति की बैठकों में आमंत्रित किया जाये। अध्यक्ष द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि जनप्रतिनिधियों से प्राप्त पत्रों का गंभीरता पूर्वक संज्ञान लेकर 3 दिवस के अन्दर उनका नियमानुसार निस्तारण कराते हुए जनप्रतिनिधियों को अवगत भी कराया जाना सुनिश्चित किया जाये।
. अध्यक्ष द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी विधान परिषद के सदस्यगण का नाम एवं उनका मोबाइल नम्बर सभी अधिकारियों के पास रहना चाहिए ताकि जनप्रतिनिधियों से सम्पर्क बनायें जाने में सुविधाजनक हो।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि समिति द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों का अक्षरक्षः पालन सुनिश्चित किया जाये।
इसके साथ ही अपने मोबाइल में जनपद के सभी सांसद, विधायकगण, सदस्य विधान परिषद के फोन नम्बर अवश्य फीड रखें जायें तथा प्रोटोकॉल के अनुसार उनसे समय-समय पर सम्पर्क करते हुए उनके बहुमूल्य प्रस्ताव प्राप्त किय जाएं और उन पर नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जाये साथ ही समिति द्वारा दिये गये निर्देशानुसार उनके विभागीय स्तर पर गठित जिला स्तरीय समितियों में सदस्य विधान परिषद को भी सम्मिलित करते हुए उन्हें बैठकों में आमंत्रित किया जाये।
बैठक के समापन पर मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह न समिति के सभापति एवं संपूर्ण समिति के सदस्यों को आश्वस्त करते हुए कहा कि उनके द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का जनपद में विभागीय अधिकारियों के द्वारा अक्षरक्षः से पालन सुनिश्चित कराया जाएगा।
इस अवसर पर सदस्य विधान परिषद लाल बिहारी यादव, समिति अधिकारी राकेश कुमार पाण्डेय, अपर पुलिस अधीक्षक सर्वेश कुमार मिश्र जिला विकास अधिकारी संजय कुमार, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी विनायक शर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र सिंह, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग जोध कुमार, अधिशासी अभियंत विद्युत , डिप्टी सीएम ओ जयप्रकाश त्यागी, A M A आरती मिश्रा क्षेत्रीय पर्यटन अधिकार अंजू सिंह तथा अन्य संबंधित जिला स्तरीय विभागीय अधिकारी गण उपस्थित थे।
5 Comments