ईदगाह में नहीं होगी ईद-उल- अज़हा की नमाज़,ईदगाह कमेटी ने किया ऐलान
हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप)।
कोरोना महामारी को देखते हुए इस साल भी ईंदगाह कमेटी हापुड़ ने ईदगाह में ईद-उल- अज़हा की नमाज़ ना होनें का निर्णय लिया हैं।
कमेटी के सेक्रेट्री नजमुद्दीन हवारी
ने बताया कि हापुड़ शहर व देहात इलाके के सभी को सूचना दी गई है कि बड़े पैमाने पर फैली कोरोना वायरस की बीमारी की वजह से केन्द्र सरकार व राज्य सरकार की तरफ से जारी हुक्मनामें के मुताबिक इकट्ठा होकर नमाज पढ़ने पर पूरी तरह से पाबन्दी है। इसलिए केन्द्र सरकार व राज्य सरकार की तरफ से जारी निर्देश के अनुसार ईद उल अजहा (21 जुलाई बरोज बुद्ध) 2021 की नमाज ईदगाह मैदान के अन्दर नहीं होगी।
उन्होंने कहा कि इसलिये मस्जिदों, बैठक वगैरह में फासले और मास्क के साथ ईद की नमाज इशराक के बाद अदा करें। पूरे मुल्क व पूरी दुनियों के लिये शिफा सेहत और हिफाजत व बहतरी की दुआ भी करें।
उन्होंने अपील करते हुए कहा है कि आप ईद उल अजहा 2021 की नमाज अदा करने ईदगाह मैदान में न जाये। सरकार के बताये हुए नियमों पर अमल करते हुये कोरोना वायरस की बीमारी से बचें।
9 Comments