News
इन्टर स्कूल ताइक्वांडो टूर्नामेंट में मिनीलैंड दा ग्लोबल स्कूल के छात्रों ने 28 गोल्ड मेडल तथा 8 सिल्वर मेडल जीते
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
बुलंदशहर रोड स्थित मिनीलैंड दा ग्लोबल स्कूल के छात्रों ने इन्टर स्कूल ताइक्वांडो टूर्नामेंट गाजियाबाद में भाग लिया l जिसमें छात्रों ने 28 मेडल गोल्ड मेडल तथा 8सिल्वर मेडल जीते। इस प्रतियोगिता में 10 स्कूल के छात्रों ने भाग लिया। जिसमें मिनीलैंड दा ग्लोबल स्कूल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। छात्रों की इस सफलता में कोच अर्जुन सर तथा शोभा रानी का विशेष सहयोग रहा । स्कूल के प्रबंधक सुभाष खुरानाजी, सुधान्शु माहेश्वरी ने छात्रों को बधाई दी और बच्चों का उत्साहवर्ध बढ़ाया । प्रधानचार्या पूनम भटनागर ने छात्रों को खेल के प्रति रुचि जागृत करने और कामयाबी प्राप्त करने के लिए कहा।