इज़राइल और हमास के संघर्ष के बीच मोदी उभरे मजबूत नेता की छवि में–जितेश भारद्वाज
हापुड़।
आज सारी अंतरराष्ट्रीय दुनिया मे इजराइल और हमास के संघर्ष की चर्चा गरम है, हमास के लड़ाकों ने इजराइल के नागरिकों और सैनिकों के साथ जो बर्बरतापूर्ण रवैया अपनाया वो निश्चय ही बेहद निंदनीय है और इसकी वजह से अंतरराष्ट्रीय बिरादरी दो धड़ो में बंटी हुई हैं और भारत मे भी कुछ राजनीतिक दल भी अलग तर्कों के साथ दोनो धड़ो में बंटे हुए हैं, इसी बीच भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी अंतरराष्ट्रीय राजनीतिक स्तर पर बेहद मजबूत छवि के राजनेता के रूप में उभरे हैं क्योंकि एक तरफ तो हमास के लड़ाकों द्वारा की गई बर्बरता और अमानवीयता की खुलेआम निंदा की और दूसरी तरफ फिलिस्तीन की संप्रभुता और स्वच्छंदता का भी समर्थन किया और अपने देश के नागरिकों को भी वहाँ से सुरक्षित अपने देश लाये हैं। मोदी जी के इस बढ़ते अंतरराष्ट्रीय रसूख का ही असर है कि अरब देशों ने भी मोदी जी से युद्ध विराम करवाने के लिए आगे आने की अपील की है और मोदी जी की इस राजनीतिक सूझबूझ का लोहा तो विरोधी भी मानते हैं और इसी कारण से न ही पश्चिमी देशों से और न ही अरब देशों से संबंधों में कोई तल्खी नही आने दी।
—-जितेश भारद्वाज (अधिवक्ता एवं सामाजिक चिंतक)