आर्मी के फर्जी ज्वांइनिग लैटर देकर दोस्तों से धोखाधड़ी कर तीस लाख रूपयें ठगें
हापुड़(अमित मुन्ना/ अनूप)।
सरकारी नौकरी के नाम पर सीधे साधें लोगों की ठगी में एक ओर मामला प्रकाश में आया। बुलन्दशहर निवासी दंपत्ति सहित चार लोगों ने सेना में नौकरी के फर्जी ज्वाइनिंग लैटर देकर तीन दोस्तों से तीस लाख रूपयें ठग लिए।
जानकारी के अनुसार थाना पिलखुवा क्षेत्र के गांव जटपुरा निवासी राजेंद्र सिंह ने बताया कि उसके बेटे तथा उसके दो दोस्तों को सेना में भर्ती कराने के लिए बुलंदशहर निवासी अमित उर्फ बबलू, सुनील, सुरेश व बीना पत्नी सुरेश ने 30 लाख रू ले लिए और उनके शैक्षिक प्रमाण पत्र भी ले लिए और तीनों दोस्तों को फर्जी ज्वाइनिंग लैटर भी थमा दिया।
फर्जीवाड़ा का खुलासा होनें पर पीड़ितों ने आरोपियों से रूपयें व कागज मांगें ,तो उन्होंने जान से मारनें की धमकी दी ।
थाना प्रभारी निरीक्षक सुबोध सक्सेना ने बताया कि मामलें में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही हैं।
5 Comments