News
आरटीई:169 बच्चों को स्कूल आवंटित
-आरटीई के तहत निजी स्कूलों में होंगे दाखिले
हापुड़।
आरटीई के तहत जिले में 169 बच्चों को स्कूल आवंटित किए गए हैं। इन सभी बच्चों के दाखिले जिले के निजी स्कूलों में होंगे।
उक्त जानकारी देते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रीतू तोमर ने बताया कि जिले में आरटीई के तहत बच्चों के निजी स्कूलों में नि:शुल्क दाखिले किये जाते हैं। तीसरी लाटरी के तहत जिले में 169 बच्चों को स्कूल आवंटित किये गए हैं। आवंटित स्कूल में बच्चों को दाखिले होंगे।