fbpx
ATMS College of Education
News

आर एस एस कॉलेज में मनाया गया सड़क सुरक्षा सप्ताह,सड़क सुरक्षा व अनुशासन पर विशेष ध्यान रखें स्टूडेंट्स-डॉ.वागीश दिनकर

हापुड़/पिलखुवा(अमित मुन्ना/राजेंद्र राठी)।

सड़क सुरक्षा नियमों पर कार्यक्रम
आज आर एस एस पी जी कॉलेज पिलखुवा में सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया गया जिसमें कॉलेज की प्राचार्य डॉ प्रेमलता जी ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम प्रारंभ किया डॉ वागीश दिनकर ने सड़क सुरक्षा व अनुशासन पर विस्तार से छात्र-छात्राओं को समझाया । कार्यक्रम का संचालन एम०एस-सी द्वितीय वर्ष की छात्रा उमा ने किया कार्यक्रम में एम०एस-सी से विकास त्यागी, मंजली, खुशबू गोयल, आयुषी शर्मा, प्रियाक्षी शर्मा, आरजू।
बीएससी द्वितीय वर्ष से राधा सिंह।
बीकॉम से अरुण तोमर, सोनाक्षी शर्मा, विनीता शर्मा, चंचल।
बीए प्रथम से शिवानी आदि छात्राओं ने भाषण व चार्ट प्रस्तुत किए खुशबू गोयल ने कहा रक्तदान सड़क पर ना करें।
डॉ एच एन सिंह ने बताया कि पृथ्वी की धुरी मैं परिवर्तन हो जाए तो पृथ्वी हिल जाती है इसी प्रकार वाहनों के नियम न मानने से दुर्घटना होती हैं अतः आप सभी ध्यान रहें और सभी नियमों का पालन करें। कालेज की प्राचार्य ने छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाई कि हम आज से व अभी से यातायात के नियमों का पूर्णतया पालन करेंगे। डॉ मधु शर्मा ने सभी का धन्यवाद किया कार्यक्रम में डॉ अंजली त्यागी, डॉ अंजू रानी, डॉ शुभ्राज्योति, डॉ प्रज्ञा, अनामिका पांडे, निधि चौधरी, लकी त्यागी, डॉ योगेंद्र कुमार विकल, डॉ देवेंद्र प्रकाश, सत्येंद्र कुमार, डॉक्टर संजय सिंह तोमर आदि उपस्थित रहे

Menmoms Sajal Telecom JMS Group of Institutions
Show More
Back to top button

You cannot copy content of this page