News
आमों के बीच निकली शराब,बकरों से भरी थी डिग्गी
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक डग्गामार बस में आम की पेटियों के साथ अवैध शराब व बस की डिग्गी से बकरें बरामद किए।
जानकारी के अनुसार रविवार सुबह एक डग्गामार बस मुरादाबाद से दिल्ली जा रही थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बृजघाट टोल टैक्स के पास बस रोककर तलाशी ली।
थाना प्रभारी निरीक्षक अजय चौधरी ने बताया कि बस में तलाशी के दौरान आम की पेटियां थी,जिनकी तलाशी लेनें पर आमों कै नीचें शराब की छोटी बोतलें मिली व डिग्गी बकरों से भरी थी।
उन्होंने कहा कि बस के चालक व कडेक्टर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही हैं।
8 Comments