fbpx
ATMS College of Education Menmoms Global Inc
Entertainment

आमिर खान ने 6-7 साल तक नहीं की थी जूही चावला से बात, जानिए क्या थी वजह

 

जुही चावला आमिर खान के साथ (फोटो साभार: @juhiaamir.fc)

जुही चावला आमिर खान के साथ (फोटो साभार: @juhiaamir.fc)

आमिर खान (Aamir Khan) और अभिनेत्री जूही चावला (Juhi Chawla) ‘कयामत से कयामत तक’ फिल्म में पहली बार साथ नजर आए थे. लेकिन क्या आप जानते हैं ‘इश्क’ फिल्म के शूटिंग के दौरान दोनों में एक छोटी सी बात को लेकर अनबन हो गई थी? जानिए किस्सा.

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) और अभिनेत्री जूही चावला (Juhi Chawla) ‘कयामत से कयामत तक’ फिल्म में पहली बार साथ नजर आए थे. लेकिन क्या आप जानते हैं ‘इश्क’ फिल्म के शूटिंग के दौरान दोनों में एक छोटी सी बात को लेकर अनबन हो गई थी, जिसके कारण उन दोनों ने एक-दूसरे से 6-7 साल तक बात नहीं की थी? आइए आमिर खान के जन्मदिन जानते है ये दिलचस्प किस्सा.

आमिर खान (Aamir Khan) ने अपने डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘रूबरू रोशनी’ के प्रमोशन के दौरान इस किस्से को याद किया था. उन्होंने कहा, ‘इश्क की शूटिंग के दौरान, हम एक छोटे मुद्दे पर लड़े. यह एक छोटा मुद्दा था, लेकिन मुझे लगता है कि मैं तब थोड़ा अहंकारी हो गया था. इसलिए मैंने फैसला किया कि मैं उनसे दोबारा बात नहीं करूंगा. सेट्स पर भी मैं उनसे दूरी बनाए रखता था. मुझे नहीं पता कि मैंने ऐसा क्यों किया. जब वह आतीं और मेरे पास बैठतीं, तब मैं बाहर निकल जाता. मैं जाता और उनसे कम से कम 50 फीट दूर बैठ जाता. मैंने कभी भी उनको हाय बाय नहीं बोला, केवल सीन के दौरान हम बात कर लेते थे वो भीप्रोफेशनल.’

आमिर खान (Aamir Khan Birthday) ने बताया कि उन्होंने 2002 में रीना दत्ता से तलाक के बाद जुही से बात की थी. उन्होंने कहा, ‘छह-सात साल तक हमने बात नहीं की. लेकिन जब उन्हें रीना के साथ मेरे तलाक के बारे में पता चला, तो उन्होंने मुझे फोन किया. मिलने के लिए कहा. जूही रीना और मेरे दोनों के करीब थीं, और वह हमारे मतभेदों को सुलझाना चाहती थी. जूही को शायद पता था कि मैं उनका फोन नहीं उठाउंगा, लेकिन फिर भी उन्होंने मुझे फोन किया. इस बात ने मुझे छुआ और मुझे पता चला कि हमारी दोस्ती खत्म नहीं हुई थी.’

बता दें आमिर और जुही दोनों ही ‘कयामत से कयामत तक’ फिल्म के बाद रातों रात स्टार बना गए थे. रविवार को जूही ने आमिर को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और उनके साथ अपनी पहली मुलाकात को याद किया. उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, ‘मैं उनकी तुलना किसी और से नहीं कर रहा हूं, लेकिन मुझे जो उनके बारे में लगता है, वह यह है कि उन्हें किसी भी विषय पर गहराई से ज्ञान है, चाहे वह आकाश के सितारों के बारे में हो या खेल, इतिहास या राजनीति में. वह हर चीज के बारे में जानते हैं और घंटों उनके बारे में बात कर सकते हैं.’

Source link

JMS World School Radhey Krishna Caters
Show More
Back to top button

You cannot copy content of this page