News
आधी रात को बकरी चोरी कर ले जा रहे बदमाशों से भिड़ी महिला,चाकूओं से गोंदा,हालत गंभीर
हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप)।
थाना हापुड़ देहात में बदमाशों ने देर रात एक घर में धावा बोलकर घर में बंधी बकरियां चोरी कर जा रहे बदमाशों से घर की महिमा भिड़ गई। बदमाशों ने महिला को चाकूओं से गोदकर फरार हो गए। महिला को गंभीर हालत में मेरठ रैफर किया।
जानकारी के अनुसार देहात थाना क्षेत्र के गांव असौड़ा की अमन कालोनीं में चार बदमाशों ने एक घर में धावा बोलकर वहां बंधी बकरियां चोरी करके जानें लगें।उसी समय घर की एक महिला नसरीन की आंख खुल गई और उसनें वहां पहुंचकर बदमाशों से बकरियों को बचानें के लिए भिड़ गई। बदमाशों ने नसरीन को चाकूओं से गोंदकर फरार हो गए। महिला को गंभीर हालत में मेरठ रैफर किया गया हैं। घटना को लेकर गांव में भारी तनाव हैं।
10 Comments