आठ दिसंबर को हापुड़ में निकलेगी शौर्य यात्रा
आठ दिसंबर को हापुड़ में निकलेगी शौर्य यात्रा
हापुड़। विश्व हिंदू परिषद के जिला कार्यालय पर पदाधिकारियों ने बैठक कर आठ दिसंबर को नगर में निकाली जाने वाली बजरंग दल की शौर्य यात्रा को सफल बनाने की रणनीति बनाई।
परिषद के जिला अध्यक्ष सुधीर ने कहा यह यात्रा पूरे भारत वर्ष में आयोजित होती है। हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी हापुड़ नगर में यात्रा का आयोजन होगा।
जिला सह संयोजक रितिक त्यागी ने कहा की हमारी शौर्य यात्रा शांतिपूर्ण और अनुशासन के साथ निकाली जाएगी।
उन्होंने कहा कि युवाओं को इस यात्रा से अधिक से अधिक संख्या में जुड़ना चाहिए। पदाधिकारियों ने यात्रा से जुड़ी
तमाम तैयारियां का खाका भी तैयार किया।
बैठक में विभाग संगठन मंत्री अनूप, जिला संगठन मंत्री शुभम, जिला
संयोजक प्रभात चौधरी, नगर अध्यक्ष शरद, रोहन, पंकज, ध्रुव, जतिन, आयुष मौजूद रहे।