News
आंधी तूफान से हाईमास्क लाईट का खंबा टूटा ,ब ड़ा हादसा होते होते बचा
हापुड़(अमित मुन्ना/ताराचंद)।
देर रात्रि आई भारी आंधी व तूफान से गली के मोड़ पर खड़ी एक हाईमास्क लाईट का खम्बा जड़ से टूटकर सड़क पर जा गिरा। जिससे एक बड़ा हादसा होते होत बच गया।
जानकारी के अनुसार गुरुवार देर रात अचानक मौसम खराब होते ही तेज हवाएं,आंधी चलनें लगी। हापुड़ के लज्जापुरी के बैक कालोनीं के पास नालें के कोनें पर खड़ी हाईमास्क लाईंट का खम्बा अचानक टूटकर सड़क पर जा गिरा। रात के समय नुक्कड़ पर कोई भी व्यक्ति खड़ा ना होनें के कारण एक बड़ा हादसा होते होते बच गया।
नगर पालिका परिषद् प्रशासन ने शुक्रवार सुबह लोगों की सूचना पर लाईंट उठवाकर सही करनें के लिए मौहल्लें से उठावा ली।
6 Comments