अभिषेक गोयल अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन युवा के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत, वैश्य समाज के लोगों ने दी बधाईयां
हापुड़। अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष (युवा) उ. प्र. श्रीराम अग्रवाल ने रेवती कुंज निवासी अभिषेक गोयल को अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन का प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किया हैं। अभिषेक गोयल को प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर वैश्य समाज के लोगों ने उन्हें बधाई दी हैं। अभिषेक गोयल ने प्रदेश अध्यक्ष द्वारा सौंपी गई जिम्मेदारी के लिए उनका आभार व्यक्त करते हुए कहा हैं कि वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष श्रीराम अग्रवाल ने उन पर विश्वास करके उन्हें जो जिम्मेदारी दी हैं वे उस जिम्मेदारी के प्रति सदैव सजग रहेंगे और उस जिम्मेदारी का निर्वाहन पूरी निष्ठा से करेंगे। उन्होंने कहा हैं कि वैश्य समाज के हितों और उनके अधिकारों की रक्षा हेतू वे अपनी आवाज को उत्तर प्रदेश के कोने कोने में समाज के लोगों के बीच जाकर उठाएंगे। इस दौरान संजय अग्रवाल (व्यापारी नेता), सुमित कंसल, मोहित गोयल, मयंक गर्ग (मशाया वाले), अनुज गर्ग, सचिन गोयल (सर्राफ), राहुल बंसल आदि लोगों ने उन्हें बधाइयां दी हैं।
6 Comments