अन्य पिछड़ा वर्ग की गरीब बेटियों की शादियों में मिलेगा 20 हजार रुपये का अनुदान
हापुड़। शासन द्वारा पिछड़ा वर्ग के निर्धन लोगों की बेटियों की शादी के लिए 20 हजार रुपये की अनुदान राशि दी जाएगी। योजना का लाभ पाने के लिए शादी से 90 दिन पूर्व से 90 दिन बाद तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी अभिषेक कुमार सरोज ने बताया कि अन्य पिछड़ा वर्ग (अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोड़कर) ग्रामीण क्षेत्र के निर्धन परिवार जिनकी आय 46080 रुपये व शहरी क्षेत्र में 56460 रुपये से कम है, वह योजना का लाभ पाने के लिए शासन की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि आवेदन शादी के तीन माह पूर्व से शादी के तीन माह बाद तक ऑनलाइन किया जा सकता है। आवेदन पत्र खंड विकास अधिकारी या उप जिलाधिकारी कार्यालय में आवेदन तिथि से 21 दिन के अंदर दस्तावेजों के साथ जमा कर 20 हजार रुपये की वित्तीय सहायता का लाभ प्राप्त किया जा सकता है। एक परिवार अधिकतम दो शादी के लिए वित्तीय सहायता प्राप्त कर सकता है।
7 Comments