अन्न महोत्सव कार्यक्रम हुआ आयोजित,200 लाभार्थियों को मिला लाभ
हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप)।
कमीश्नर सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि गरीबों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मिलनें वाला राशन पात्र लोगों तक ही पहुंचे। गड़बड़ी करनें वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही होगी।
विधायक डॉ. कमल मलिक ने कहा कि पीएम मोदी द्वारा शुरू की गई इस योजना में प्रत्येक गरीब के घर राशन पहुंचेगा। अब कोई गरीब भूखा नहीं सो सकता हैं। पीएम ने आवास,शौचालय, भोजन आदि अन्य योजनाएं लागू कर गरीबों को लाभान्वित करनें का कार्य किया हैं,जो निरन्तर जारी रहेगा।
गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक सिंभावली के ग्राम गोहरा आलमगीरपुर में बृहस्पतिवार को
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत विधायक डॉ0 कमल सिंह मलिक की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें 200 लाभार्थियों को इसमें लाभान्वित किया गया है।
कार्यक्रम में मंडलायुक्त मेरठ सुरेंद्र सिंह, जिलाधिकारी अनुज सिंह, अपर जिलाधिकारी जयनाथ यादव, अपर पुलिस अधीक्षक सर्वेश कुमार मिश्रा, उपजिलाधिकारी गढ़मुक्तेश्वर अरविंद कुमार द्विवेदी, जिला पूर्ति अधिकारी राजेश कुमार, पूर्ति निरीक्षक कंवर सिंह तंवर, राशन डीलर ज्ञानेंद्र सिंह ग्राम प्रधान सहित और संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
9 Comments