अन्तर्जनपदीय गिरोह के तीन बदमाश गिरफ्तार ,तीन लाख का चोरी का माल बरामद
हापुड़़ (अनूप सिन्हा)।
थाना पिलखुवा पुलिस ने चोरी व नकबजनी की घटना करने वाले अन्तर्जनपदीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 3 बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे पर बाना पिलखुवा व मौलाना क्षेत्र में की गई चोरियों से सम्बन्धित सामान इन्वर्टर छोटे व बड़े बैटरे 03 सिल्ली सफेद धातु (कीमत लगभग 02.20 लाख रू०) व उपकरण बरामद किए।।
थाना पिलखुवा पुलिस ने चोरी व नकबजनी की घटना करनें वाले अन्तर्जनपदीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन बदमाशों हापुड़़ के मजीदपुरा में किराए के मकान में रहनें वालें जावेद उर्फ सोनू , नूर मोहम्मद व फरमान को बृहरी पैट्रोल पम्प के पास से गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर थाना पिलखुवा व धौलाना क्षेत्र में की गई चोरियों से सम्बन्धित सामान इन्वर्टर, छोटे व बड़े बैटरे 3 सिल्ली सफेद धातु (कीमत लगभग 2.20 लाख रू०) एवं चोरी करने के उपकरण बरामद किए।
17 Comments