अधिवक्ता से अभद्रता व फर्जी एफआईआर के विरोध में दूसरें दिन भी कार्य का किया बहिष्कार ,एसपी से मिलकर दिया ज्ञॉपन
हापुड़।
अधिवक्ता के साथ अभद्रता के विरोध में शुक्रवार को दूसरें दिन भी वकीलों ने कार्य का बहिष्कार कर एसपी से मिलें और कार्यवाही की मांग को लेकर ज्ञॉपन दिया। एसपी ने केस वापस लेनें का आश्वासन दिया।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सचिव नरेंद्र शर्मा ने बताया कि कई अधिवक्ताओं ने न्यायिक अधिकारी पर अभद्रता करने का आरोप लगाया है,इसलिए न्यायिक कार्य नहीं करेगा।
सचिल सचिन ने कहा कि अधिवक्ता सम्मानित नागरिक होता है। इसलिए उनके साथ किसी के द्वारा अभद्रता करना पूरी तरह से गलत है। यदि अधिवक्ताओं के प्रति किसी न्यायिक अधिकारी का भी किया है। व्यवहार सही नहीं है तो एसोसिएशन उसका कड़ा विरोध करेगी।
उधर धौलाना में एडवोकेट राजसिंह के खिलाफ पुलिस ने लूट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करनें के विरोध में भी हापुड़ बार एसोशिएशन ने हड़ताल कर एसपी दीपक भूकर से मिलकर न्याय की मांग की।
सचिव नरेन्द्र शर्मा ने कहा कि पुलिस ने बिना मामले की जांच के अपना निजी स्वार्थ पूरा करने मुकदमा दर्ज किया है। उन्होंने कहा कि लूट की घटना कचहरी में दिखाई गई है। जबकि कचहरी के मुख्य गेट पर पुलिस घटना के होने के बाद भी चौकी के किसी भी पुलिस कर्मी व अधिकारी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
एसपी दीपक भूकर ने कहा कि अधिवक्ताओं के साथ अन्याय नहीं होगा । केस वापस लिया जायेगा।
4 Comments