News
अधिवक्ता व शिक्षिका के बेटे ने सीएस की परीक्षा पास कर किया परिवार का नाम रोशन , लोगों ने दी बंधाईया
![](http://i0.wp.com/ehapuruday.com/wp-content/uploads/2024/08/img-20240829-wa007924731609561660829229-jpg.webp?fit=788%2C1014&ssl=1)
![](http://i0.wp.com/ehapuruday.com/wp-content/uploads/2024/08/img-20240829-wa007924731609561660829229-233x300.webp?resize=233%2C300&ssl=1)
हापुड़। नगर निवासी अधिवक्ता व शिक्षिका के बेटे ने कंपनी सेक्रेटरी (सीएस) की परीक्षा पास कर परिवार का नाम रोशन किया। लोगों ने उन्हें बंधाईया दी।
हापुड़ के नई शिवपुरी देवलोक निवासी एडवोकेट अतुल शर्मा के पुत्र विभोर शर्मा ने कंपनी सेक्रेटरी (सीएस) की परीक्षा पास कर जिले का नाम रोशन किया है। विभोर के पिता अतुल शर्मा टैक्स एडवोकेट हैं एवं माता ममता शर्मा प्रवक्ता हैं। विभोर ने सफलता का मूल मंत्र कड़ी मेहनत व धैर्य को दिया। विभोर ने दसवीं और 12वीं की परीक्षा दीवान पब्लिक स्कूल से पास की थी।