अतिक्रमण, जाम,पार्किग की समस्याओं का होगा समाधान-एएसपी ,व्यापारियों के साथ पुलिस अधिकारियों ने की बैठक,कुख्यात बदमाश को मार गिरानें पर अधिकारियों को दी बंधाईयां
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
सोमवार को पुलिस ऑफिस में व्यापारियों व पुलिस की हुई बैठक में जाम,अतिक्रमण व पार्किंग की समस्याओं को लेकर वार्ता हुई। एएसपी ने व्यापारियों की समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।
व्यापारी नेताओं ने बताया कि गढ़ रोड़ अतरपुरा से पक्काबाग चौराहें तक अवैध रूप से वाहन खड़े रहते है,जिससे जाम की समस्या रहती है। यही स्थित गोलमार्केट, चंडी रोड़ की है। जिससे आम व्यापारी परेशान हैं।
एएसपी मुकेश मिश्रा ने कहा कि पक्काबाग से अतरपुरा चौपलें ,गोलमार्केट नो पार्किंग जोन बनेगा तथा चंडी रोड़ से अतिक्रमण हटाया जाएगा।
उधर व्यापारियों ने पुलिस द्वारा एक लाख के कुख्यात बदमाश को मार गिरानें पर अधिकारियों को बंधाईयां दी।
इस मौकें पर संयुक्त हापुड़ उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष ललित कुमार छावनी वाले, राजीव गर्ग दतियाना वाले, सोनू बंसल साबुन वाले, विजेंद्र पंसारी, अशोक बबली , सुमित कंसल, दीपांशु गर्ग, दीपक बंसल, राजीव कुमार व गढ़ के व्यापारी मौजूद थे।
5 Comments