अडानसीएनजी पंप का लाइसेंस दिलाने के नाम पर 3.24 लाख की ठगी, एफआईआर दर्ज

अडानी टोटल गैस के नाम पर सीएनजी पंप का लाइसेंस दिलाने के नाम पर 3.24 लाख की ठगी, एफआईआर दर्ज
हापुड़।
थाना हापुड़ देहात क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति से साइबर ठगों ने
अडानी टोटल गैस के नाम पर सीएनजी पंप का लाइसेंस दिलाने के नाम पर 3.24 लाख रुपए की ठगी कर ली । पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हापुड़ के शक्ति नगर, न्यू पन्नापुरी निवासी भानु प्रताप ने बताया कि 8 मार्च 2025 को अडानी टोटल गैस की वेबसाइट पर सीएनजी पंप के लिए जानकारी मांगी थी। 19 मार्च को उन्हें एक अज्ञात नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को अडानी टोटल गैस का प्रतिनिधि बताया। उसने सीएनजी पंप के लिए आवेदन पत्र भेजने की बात कही।
20 मार्च को भानु को ई-मेल पर आवेदन पत्र मिला।
उन्होंने फॉर्म भरकर वापस भेज दिया। इसके बाद एक कॉल आई। कॉलर ने एप्रूवल लेटर के लिए 49,500 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस मांगी। भानु ने यह राशि भेज दी। फिर ठगों ने 2.75 लाख रुपये और मांग लिए। कुल 3,24,500 रुपये भेजने के बाद उन्हें धोखाधड़ी का पता चला।
साइबर क्राइम थाना प्रभारी नजीर खान ने बताया कि शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे ऐसी कॉल्स और ई-मेल पर भरोसा करने से पहले सावधानी बरतें।