अज्ञात वाहन ने बिजली का पोल में मारी टक्कर,सड़क पर गिरा, बिजली व ट्रैफिक व्यवस्था हुई प्रभावित
![](http://i0.wp.com/ehapuruday.com/wp-content/uploads/2025/02/Screenshot_2025-02-06-16-38-27-94_5600c4be318a3a39d7eb640dd568d2172-1.webp?fit=612%2C459&ssl=1)
अज्ञात वाहन ने बिजली का पोल में मारी टक्कर,सड़क पर गिरा, बिजली व ट्रैफिक व्यवस्था हुई प्रभावित
, हापुड़।
थाना पिलखुवा क्षेत्र में एक अज्ञात वाहन ने बिजली के खम्बे में टक्कर मारकर उसे जमीन पर गिरा दिया। जिससे बिजली व ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावित रही।
जानकारी के अनुसार पिलखुवा के मोदीनगर रोड पर एक अज्ञात वाहन ने बिजली के खंभे को टक्कर मार दी। इस हादसे में बिजली का खंभा सड़क पर गिर गया, जिससे पिलखुवा-मोदीनगर मार्ग पर चलने वाली बसों का रूट बदलना पड़ा, जिससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा। स्थानीय निवासियों को अपने दैनिक कार्यों में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
एसडीओ अरविंद कुशवाहा ने बताया कि विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए क्षतिग्रस्त खंभे को बदलने का काम शुरू कर दिया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि बिजली आपूर्ति जल्द ही सामान्य कर दी जाएगी। विभाग अज्ञात वाहन की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहा है।