अच्छेजा नाले पर करीब 58 लाख से बनेगी पुलिया:सचिव,सिंचाई विभाग बनवायेगा पुलिया,एचपीडीए निर्माण हेतु रिलीज कर चुका है,धनराशि
हापुड़(जनार्दन सैनी/मनीष विक्की)।
दिल्ली रोड स्थित अच्छेजा नाले पर सिंचाई विभाग द्वारा करीब 58 लाख से
पुलिया का निर्माण करायेगा। जिसके निर्माण के लिए हापुड़ पिलखुवा विकास
प्राधिकरण द्वारा सिंचाई विभाग को पूर्व में धनराशि भी रिलीज कर दी है।
पुलिया निर्माण होने से ग्रामीण जनता के साथ-साथ प्राधिकरण की आवासीय
योजना के निवासियों को लाभ मिलेगा। इसके अलावा सडक़ हादसे की संभावना भी
खत्म होगी।
हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के सचिव प्रदीप कुमार सिंह ने
बताया कि अच्छेजा नाले पर पुलिया नहीं होने के कारण गांव अच्छेजा व
श्यामनगर के अलावा प्राधिकरण की प्रीत विहार प्रथम व द्वितीय के
निवासियों को स्टेट हाइवे से होकर शहर को आना जाना पड़ता है। जिससे
प्राधिकरण चौराहा व पुल पर सडक़ हादसा होने की संभावना बनी रहती है।
ग्रामीणों द्वारा नाले पर पुलिया निर्माण की मांग की जा रही थी।
उन्होंने बताया कि अवस्थापना निधि से अच्छेजा नाले पर करीब 58
लाख से पुलिया का निर्माण सिंचाई विभाग द्वारा कराया जायेगा। जिसके लिए
प्राधिकरण द्वारा धनराशि रिलीज भी कर दी है। पुलिया निर्माण होने से दो
गांवों की जनता व प्राधिकरण की आवासीय योजना के निवासियों के साथ-साथ
स्कूल कालेज जाने वाले वाले छात्र-छात्राओं को भी लाभ मिलेगा।
5 Comments