News
अच्छी पहल : समारोह में बचा हुआ स्वच्छ भोजन निर्धन, दिव्यांग, महिलाओं, व बच्चों में वितरण व बचा हुआ वेस्टिज भोजन , बेजुबान जानवरों को देनें की पहल
हापुड़। सुमन अर्शिता फ़ूड फाउंडेशन, राम वाटिका स्वर्ग आश्रम रोड आज राम वाटिका स्वर्ग आश्रम रोड हापुड़ द्वारा सुमन अर्शिता फूड फाउंडेशन का निर्माण करा गया, जिसके अंतर्गत उनके राम वाटिका में बचा हुआ स्वच्छ भोजन निर्धन, दिव्यांग, महिलाओं, व बच्चों में वितरण करा जाएगा, और बचा हुआ वेस्टिज भोजन , बेजुबान जानवरों को दिया जाएगा।
राजकुमार शर्मा (संयोजक) सुमन अर्शिता फ़ूड फाउंडेशन ने सुमन त्यागी द्वारा की गई पहल अपनी पोत्री अर्शिता के पांचवे जन्मदिन पर अन्न दान महादान योजना का निर्माण करानें का स्वागत किया।
9 Comments