News
अखिल भारतीय युवा वैश्य महासम्मेलन ने किया तहरी वितरण
हापुड़ । डी०पी०एस० प्ले स्कूल, रेलवे रोड, हापुड़* के बाहर श्री राम लाला पाठोउत्सव व मकर सक्रांतिके उपलक्ष्य में अखिल भारतीय युवा वैश्य महासम्मेलन की ओर से तहरी वितरण किया गया जिसमे लगभग 1200 लोगो ने गरमा गरम तहरी का आनंद लिया।
संस्था के अध्यक्ष सचिन गोयल ने कहा संस्था आगे भी इस प्रकार के आयोजन करती रहेगी।
संस्था की और से मोहित अग्रवाल, मुदित मोहन, प्रिंस गोयल, प्रशांत बंसल, अनुज गोयल, मयंक अग्रवाल, दीपक गर्ग, सजल अग्रवाल, राहुल बंसल,अजय बंसल, नीरज गर्ग,भुवन जैन, संजय बंसल आदि का सहयोग रहा