अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर पतंजलि योग समिति ने आयोजित किया समारोह, पूर्व पालिकाध्यक्ष मालती भारती व प्रधानाध्यापिका डॉ. सुमन अग्रवाल को किया सम्मानित

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर पतंजलि योग समिति ने आयोजित किया समारोह, पूर्व पालिकाध्यक्ष मालती भारती व प्रधानाध्यापिका डॉ. सुमन अग्रवाल को किया सम्मानित
हापुड़ । रेलवे पार्क हापुड़ में महिला पतंजलि योग समिति एवं महिला दक्षता समिति के संयुक्त तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन श्रीमती आशा सोमानी योग गुरु के सानिध्य में किया गया मंच संचालन का कार्य श्रीमती सरोज माहेश्वरी ने किया हमारे मुख्य अतिथि श्रीमती मालती भारती एवं डॉ सुमन अग्रवाल रही जिन्हें सम्मानित कर हमें गौरव का अनुभव हुआ क्योंकि यह दोनों ही अपने-अपने क्षेत्र में महारत हासिल किए हुए है सर्वप्रथम दीप प्रज्वलन से कार्यक्रम की शुरुआत की गई बहनों ने नारी शक्ति के ऊपर गीत कविता एवं नृत्य प्रस्तुत किया जिसमें अनीता जैन पूनम पाठक आभा सविता बिना सिसोदिया आदि की सहभागिता रही हेमलता गर्ग ने अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में चाहे वह राजनीतिक आर्थिक सामाजिक एवं सैन्य क्षेत्र हो सभी में बढ़ चढ़कर भागीदारी कर रही हैं श्रीमती मालती भारती जी ने महिलाओं के अधिकार और कर्तव्य पर पूर्ण रूप से प्रकाश डाला डॉक्टर सुमन अग्रवाल ने भी महिला दिवस के ऊपर अपने विचार व्यक्त किया और साथ ही कहा कि समाज और परिवार के लिए कुछ करने से पहले अपने स्वास्थ्य को ठीक रखना भी उतना ही जरूरी है जितना जरूरी अन्य कार्य हैं
महिला दिवस पर ” मुस्कुरा कर दर्द भूल कर रिश्तो में बंद थी दुनिया सारी”
हर पग को रोशन करने वाली वह शक्ति है एक नारी ”
अंत में उपस्थित सभी अतिथियों एवं बहनों का धन्यवाद करते हुए योग गुरु आशा सोमानी ने सभी का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करते हुए अपनी बहनों को दिल की गहराइयों से महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की
कार्यक्रम में नीलम अनु विनय राजकुमारी बिमला सीता-सीखा शीलू राखी पूनम पायल नीलम त्यागी आदि ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया बड़ी संख्या में बहनों की उपस्थिति रही उपस्थित महिलाओं ने अंत में जलपान का आनंद लिया और कार्यक्रम का समापन किया गया