अंडरपास निर्माण के विरोध में कालोनीवासियों का धरना जारी
हापुड़। मेरठ रोड स्थित खुर्जा-मेरठ रेलवे लाइन के फाटक संख्या 41 पर बने रहे अंडरपास के विरोध में रविवार को पंचशील कॉलोनी के लोगों ने धरना-प्रदर्शन किया। उन्होंने रेलवे के अधिकारियों से कोल्ड स्टोरेज की तरफ अंडरपास बनाने की मांग उठाई है।
फाटक संख्या 41 पर दो माह पूर्व फाटक को हटाकर उसके स्थान पर अंडरपास का निर्माण कार्य शुरू किया गया था। जिसका शुरूआत में ही पंचशील कॉलोनी के लोगों के विरोध जताते हुए कार्य रुकवा दिया था। रेलवे के अधिकारियों द्वारा कोल्ड स्टोरेज की तरफ से अंडरपास निर्माण कराने का आश्वासन दिया गया था। लेकिन दो दिन पूर्व दोबारा से रेलवे के अधिकारियों ने पंचशील कॉलोनी की तरफ से खोदाई शुरू करा दी। सूचना मिलते की कॉलोनी के लोग एकत्रित हो गए और विरोध जताते हुए काम रुकवा दिया। कॉलोनीवासियों का कहना है कि अंडरपास निर्माण से उन्हें कोई परेशानी नहीं है, लेकिन इसके कारण उनकी कॉलोनी का रास्ता बंद नहीं होना चाहिए। धरना देने वालों में रोहताशचंद, महेशचंद, मदनलाल, रामदत्त, सुंदरलाल, कर्मसिंह, कृष्णपाल, रविश राही आदि मौजूद रहे।
8 Comments