युवती से लव को लेकर बॉयफ्रेंड व बहन के देवर में हुई जमकर मारपीट, युवती सहित चार हिरासत में
हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप)।
थान हापुड़ क्षेत्र में एक युवती से प्यार को लेकर युवती के बॉयफ्रेंड ,उसकी बहन के देवर व एक युवक में जमकर मारपीट हुई। पुलिस ने मौकें पर पहुंच चारों को थानें ले आई।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के फ्री गंज रोड़ पर सोमवार दोपहर एक युवती को लेकर तीन युवकों में जमकर मारपीट हुई। जिससे मौकें पर भीड़ लग गई।
घटना की सूचना मिलतें ही पुलिस युवती व तीनों युवकों को लेकर थानें ले आई और पूछताछ शुरू कर दी।
पुलिस के मुताबिक युवती ने पुलिस को बताते हुए दावा करते हुए बताया कि वह एक लड़के से प्यार करती है,जबकि उसकी बहन का देवर उससे एक तरफा प्यार करता है। आज वह दोनों के साथ मिलकर अपनी बात साफ करना चाहती थी,परन्तु मामला मारपीट में बदल गया। पुलिस ने चारों के परिजनों को थानें बुलवाया है।
6 Comments