गद्दे बनाने वाली फैक्ट्री आग लग गई करीब 40 लाख रुपये का सामान जलकर हुई राख
गद्दे बनाने वाली फैक्ट्री आग लग गई करीब 40 लाख रुपये का सामान जलकर हुई राख
बुलंदशहर
सिकंदराबाद के औद्योगिक क्षेत्र स्थित फोम के गद्दे बनाने वाली फैक्ट्री में गुरुवार की देर रात आग लग गई थी। इससे करीब 40 लाख रुपये का माल और फैक्ट्री की टीन शेड्स आदि जल गई है।
आग के कारणों की जांच करने पहुंचे सीएफओ के अनुसार, फैक्ट्री परिसर में मजदूरों के द्वारा खाना बनाने के दौरान चिंगारी उठने से आग लगी है। मौके पर आग से बचाव के संशाधन भी नहीं मिले हैं। सिंकदराबाद के औद्योगिक क्षेत्र के चार नंबर कट के नजदीक स्थित जीएस इंटरप्राइजेज में फोम के गद्दे बनते हैं।
दिल्ली निवासी ऋषभ कुमार के अनुसार, करीब 40 से 50 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। हालांकि पीड़ित ने अभी तहरीर नहीं दी है।
कुछ मजदूर चले गए थे घर
सीएफओ प्रमोद कुमार ने बताया कि फैक्ट्री में 25-30 मजदूर काम करते हैं। गुरुवार की शाम करीब साढे पांच बजे कुछ मजदूर और कर्मचारी फैक्ट्री बंद कर अपने घर चले गए थे। फैक्ट्री परिसर स्थित क्वार्टर में बाहरी जनपदों के मजदूर रहते हैं और आवासों के बाहर खाना बनाते हैं।
रद्दी में चिंगारी गिरने से लगी आग
गुरुवार की रात करीब साढे सात बजे मजदूर चूल्हे पर लकड़ी और रद्दी जलाकर खाना बना रहे थे। आशंका जताई जा रही है कि आग से चिंगारी उठी और नजदीक ही पड़ी रद्दी में जा गिरी। इससे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। गाजियाबाद और हापुड़ सहित छह स्टेशंस से दमकल विभाग की गाड़ी मंगाकर करीब ढाई घंटों में आग पर काबू पाया गया।
अधिकारियों ने ये कहा…
कोतवाली निरीक्षक ऋषिपाल सिंह के अनुसार, फैक्ट्री संचालक ने अभी तहरीर नहीं दी है, हालांकि अंदाजा लगाया जा रहा है कि करीब 40 लाख रुपये का सामान जल गया है। आग लगने से मशीन भी क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं।