BreakingCrime NewsNewsUttar Pradesh
18 साल की सगी बहन की काट दी गर्दन हाथ में सिर लेकर सड़क पर निकला भाई तस्वीर देख कांप जाएंगे आप

18 साल की सगी बहन की काट दी गर्दन, हाथ में सिर लेकर सड़क पर निकला भाई, तस्वीर देख कांप जाएंगे आप
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में शुक्रवार को एक भाई ने अपनी बहन का सिर धड़ से अलग कर दिया। सिर हाथ में लेकर वह गांव में करीब 800 मीटर तक घूमता रहा। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची। इसके बाद आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्रा ने बताया कि बाराबंकी के थाना फतेहपुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मिठवारा में रियाज नामक युवक ने अपनी सगी बहन की गला काटकर हत्या कर दी। उसकी 18 वर्षीय बहन गांव के लड़के के साथ भाग गई थी। इसमें उसके पिता के द्वारा मुकदमा लिखाया गया था। लड़की से नाराजगी के कारण भाई ने गला काटा है। सूचना पर पुलिस पहुंची और उसे गिरफ्तार कर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
कटा सिर लेकर जा रहा था थाने