BreakingHapurNewsUttar Pradesh
पिलखुवा आर्य समाज मंदिर में योग शाखा आयोजित
पिलखुवा आर्य समाज मंदिर में योग शाखा आयोजित
,पिलखुवा।
आर्य समाज मंदिर में योग शाखा में प्राणायाम के लाभ के बारे में योग गुरु रविंद्र उत्साही द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई। त्तथा योग दिवस के अवसर पर विस्तृत कार्यक्रम करने का संकल्प लिया गया। योग शाखा में रीना गर्ग, सीमा गोयल, ज्योति शर्मा, प्रीति गुप्ता, प्रीति मित्तल, अजय अग्रवाल, प्रमोद कुमार मित्तल,राम कुमार मित्तल, सुनील गुप्ता,नीरज गर्ग केशव चंद्र गोयल, आशीष सिंघल, नीलम गुप्ता, मित्तल अलका मित्तल, अंजू सैनी ,पायल गोयल आदि योग साधक उपस्थित हुए। इसके अलावा आरआर इ.का. में चौथे दिन योगाभ्यास कराया गया। जिसमें शिक्षको एवं छात्रों और नगर के तमाम लोगों ने बढचढ़कर भाग लिया।
9 Comments