दीवान ग्लोबल स्कूल में नारी एवं छात्र सुरक्षा जागरूकता अभियान
दीवान ग्लोबल स्कूल में नारी एवं छात्र सुरक्षा जागरूकता अभियान
हापुड़
आज दीवान ग्लोबल स्कूल में मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत महिला पुलिस चौकी कुचेसर चोपला द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम में महिला पुलिस चौकी कुचेसर चोपला से दो महिला पुलिस अधिकारियो ने छात्रों को आज कल समाज में चल रहे विभिन्न तरह के साइबर अपराधों एवं सामाजिक अपराधों के बारे में जानकारी दी तथा साथ ही उन्हें विभिन्न तरह के पुलिस हेल्पलाइन नंबरो से अवगत कराया। उन्होने उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गयी विभिन्न योजनाओ जैसे कन्या सुमंगला योजना , राष्ट्रीय पोषण मिशन, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना एवं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दी। साथ ही विद्यार्थियों को ये भी समझाया गया कि किसी भी विषम परिस्थिति में उन्हें घबराना नहीं चाहिए और हिम्मत से काम लेना चाहिए। साथ ही उन्होंने छात्रों को मोबाइल का प्रयोग कम से कम करने एवं अनाव्यशक फ़ोन कॉल्स से दूर रहने की सलाह भी दी। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नारी एवं छात्र सुरक्षा और बच्चो में विभिन्न प्रकार के अपराधों के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देना था।
कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती रजनी चौधरी एवं विद्यालय के अन्य शिक्षक उपस्थित रहे। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती रजनी चौधरी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए पूर्ण आश्वासन दिया कि सरकार द्वारा शुरू की गयी सभी योजनाओ और छात्र सुरक्षा को बढ़ावा देने में विद्यालय अपना पूर्ण योगदान देगा