पशुओं का चारा डालने जा रही महिला से छेड़छाड़, एफआईआर दर्ज
पशुओं का चारा डालने जा रही महिला से छेड़छाड़, एफआईआर दर्ज
सिंभावली। अपने घर में पशुओं को चारा डाल रही महिला से पड़ोसी युवक ने छेड़खानी कर दी। जिसका विरोध करने पर आरोपी ने मारपीट कर दी और 19 में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दे इसता हुआ भाग गया।
सिंभावली क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज ‘कराई है, इसमें उल्लेख किया है कि उसका पति कैंसर से पीड़ित हैं और उसका इलाज दिल्ली के एम्स में चल रहा है। महिला का कहना है कि 20 सितंबर की शाम को वह अपने घर में पशुओं को चारा डाल रही थी, तो इसी दौरान पड़ोस में रहने वाला एक युवक अंदर घुस आया और बदनीयती से छेड़खानी करने लगा। महिला का आरोप है कि उसने विरोध किया तो आरोपी ने मारपीट कर दी
से मारने की धमकी देता हुआ वहां से भाग गया। थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार का कहना है कि महिला की तहरीर के आधार पर आरोपी युवक यतेश उर्फ कालू के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए उसकी तलाश कराई जा रही है, जिसे बहुत जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जायेगी।