चलती ट्रेन में चढ़ते वक्त एक शख्स का संतुलन बिगड़ गया और वह ट्रेन के गेट पर लटक गया
चलती ट्रेन में चढ़ते वक्त एक शख्स का संतुलन बिगड़ गया और वह ट्रेन के गेट पर लटक गया
गाजियाबाद:
चलती ट्रेन में चढ़ते वक्त एक शख्स का संतुलन बिगड़ गया और वह ट्रेन के गेट पर लटक गया. गेट पर लटके यात्री को आरपीएफ स्टाफ ने ट्रेन से गिरने से बचाया। घटना का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
यात्री पानी लेने के लिए नीचे आया था
आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि आनंद विहार से गाजीपुर जाने वाली ट्रेन में यात्रा कर रही अमेठी के फरवा गांव निवासी महेंद्र कुमार रविवार शाम गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर पानी लेने के लिए उतरीं और पैदल चलने लगी थीं.
इंस्पेक्टर ने बताया कि चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान वह गेट पर लटक गया, इसी दौरान ट्रेन की स्पीड बढ़ गयी. वह ट्रेन के साथ करीब 10 मीटर तक घिसटता गया। यात्री को ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच फिसलता देख आरपीएफ एएसआई राजेंद्र सिंह और कांस्टेबल सत्येन्द्र कुमार ने यात्री को ट्रेन से नीचे गिरने से बचाया. यदि आरपीएफ स्टाफ ने तत्परता नहीं दिखाई होती तो बड़ा हादसा हो सकता था।