पेड़ काटनें को मना किया तो दंबगों ने घर में घुसकर किया महिला से की मारपीट, नाबालिग से की अश्लील हरकतें
पेड़ काटनें को मना किया तो दंबगों ने घर में घुसकर किया महिला से की मारपीट, नाबालिग से की अश्लील हरकतें
हापुड़। थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के ग्राम पटना में पेड़ काटनें से मना करने पर दंबगों पर घर में घुसकर महिला से मारपीट व नाबालिग से अश्लील हरकतें करनें का आरोप लगाते हुए पीड़िताओं ने मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई है।
पीड़िताओं ने कहा कि हमारे घर के आगे हरे भरे पेड़ खड़े हुए थे शेरु, दिलशाद अन्य दो साथी महिला के घर के बाहर से पेड़ काटने लगे और महिला ने पेड़ काटने को मना करा तो किया महिला के साथ जबरदस्ती मारपीट जान से मारने की धमकी देने लगे और नाबालिक लड़की
के साथ अश्लील हरकतें की । चीख पुकार की आवाज सुनकर पड़ोस आये आस पास के लोगो ने बताया कि बताया कि गंदी-गंदी गालियां देने लगे और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।
नाबालिक लड़की का कहना है कि मेरे और मेरे परिवार को दबंग लोगों से हमें खतरा है मम्मी के साथ घर में घुसकर मार पिटाई गाली गलौज दे रहे
महिला पीड़ित का कहना है 4 महीने से अधिकारी के न्याय की गुहार लगा रही हु मेरे को इंसाफ नहीं मिल रहा थाने चौकी के चक्कर पर चक्कर काट काट कर थक चुकी हो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी लगाई न्याय की गुहार महिला पीड़ित का कहना है कि थाने में तहरीर देने के बाद भी कोई कार्रवाई हुई
महिला पीड़ित का कहना है कि बीच रास्ते में आते जाते हूंऐ भी दबंग लोग अपनी गुंडागर्दी दिखाते हैं और टॉर्चर कमेंट बाजी भी करते हैं महिला पीड़ित के साथ छेड़छाड़ मार पिटाई करने वाले के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत होने की मांग की 4 महीने से अभी तक ना हुई कोई भी कार्रवाई महिला काफी परेशान नजर आ रही