दो कारों की छतों व खिड़कियों पर लटक कर स्टंट करनें का वीडियो वायरल,कटा चालान
March 14, 2024
0 785 Less than a minute
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
जनपद की सड़कों पर दो कारों की छत व खिड़कियों पर लटक कर स्टंट करनें का वीडियो वायरल होनें पर पुलिस ने कार का 12 हजार रुपये का चालान काट दिया।
जानकारी के अनुसार हापुड़ में एक कार में कुछ युवकों का दो कारों की खिड़की से बाहर निकलकर हुड़दंग/स्टंट करने संबंधित फोटो/वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसका यातायात पुलिस द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए उक्त दोनों कारों का क्रमशः 7000 व 5000 रुपये का चालान किया गया।
एएसपी राजकुमार अग्रवाल ने युवाओं से अपील करते हुए कि वे ऐसा कोई कार्य ना करें,जो ग़लत व जीवन को खतरें में डालने जैसा हो।
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)। जनपद की सड़कों पर कार की छत व खिड़कियों पर लटक कर स्टंट करनें का वीडियो वायरल होनें पर पुलिस ने कार का 5,500 रुपये का चालान काट दिया। जानकारी के अनुसार हापुड़ में एक कार में सवार आठ दस युवा एक कार की छत, खिड़कियों…
कार में बैठकर बच्चों संग स्टंट करनें का वीडियो वायरल, युवक गिरफ्तार,कार जब्त , हापुड़। थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र में दो कारों में बच्चों सहित स्टंट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ । पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर कार को सीज व दूसरी कार का दस…
हापुड़। थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र मेंहाईवें पर कारों से हुड़दंग कर स्टंट व रील बना रहे युवकों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होनें के बाद चालान कट गया। पुलिस के अनुसारहाईवे पर कार सवार युवकों का चलती हुई कारों में हुड़दंग/स्टंट/रील बनाने का सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का हापुड़…
Deewan Global SchoolAdmission openसंपर्क करे :7055651651