हमें सैनिकों के बलिदान को कभी भी नहीं भूलना चाहिए:प्रेरणा शर्मा
हमें सैनिकों के बलिदान को कभी भी नहीं भूलना चाहिए:प्रेरणा शर्मा
हापुड़
हापुड़। जनपद की वीर नारियों एवं वीरता व विशिष्ट पदक विजेताओं के
अभिनंदन समारोह का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा
की अध्यक्षता में किया गया।
जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने कहा कि उनके प्रशिक्षण अवधि में भारत
दर्शन के अंतर्गत एक कार्यक्रम आर्मी अटैचमेंट का भी होता है। इस
कार्यक्रम में आर्मी गतिविधियों तथा उनकी वास्तविक परस्थितियों से अवगत
होने का अवसर मिलता है। जिससे हमें उनके बारें मे नजदीक से जनने तथा
महसूस करने का मौका मिला। उन्होंने कहा कि हमारे सैनिकों
द्वारा विपरित परिस्थितियों में भी अपने कर्तव्यों के पालन डटकर सीमा पर
खड़े रहकर किया जाता हैं। हम सब लोगों को सैनिकों के इस बलिदान को कभी भी
नहीं भूलना चाहिये। हम सभी को उनकी तथा उनके परिवार की समस्याओं को
सर्वोच्च प्राथमिकता के तौर पर लिया जाना चाहिए। उनके कार्यालय में
सैनिक की समस्या को प्राथमिकता पर लिया जाता है।
जिलाधिकारी ने सभागार में उपस्थित वीर नारियों एवं विशिष्ट वीरता
पदक विजेताओं को प्रमाण पत्र तथा शाल ओढ़ाकर सम्मान किया।
कार्यक्रम में नायक छत्रपाल सिंह तथा मनवीर सिंह ने अपने सेवा अवधि
के ऑपरेशन के बारे में लोगों को अवगत कराया। कार्यक्रम का संचालन जिला
सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्न विवेक ने किया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक कुमार,अपर जिलाधिकारी
वित्त/राजस्व संदीप कुमार, अपर जिलाधिकारी न्यायिक ज्योत्सना बंधु,उप
जिलाधिकारी,फौजी आदिल आदि मौजूद रहे।