स्याना पुलिस से मुठभेड़ में गिरफ्तार हुआ वांटेड बदमाश सिकंदर गोली लगने से हुआ घायल
स्याना पुलिस से मुठभेड़ में गिरफ्तार हुआ वांटेड बदमाश सिकंदर गोली लगने से हुआ घायल
बुलंदशहर
10 हजार का इनामी और लूट के मामले में वांछित बदमाश को स्याना पुलिस ने मंगलवार की देर रात घेर लिया। पुलिस को देख कुख्यात ने टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गैंगस्टर एक्ट में वांछित था बदमाश
स्याना कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दस हजार रुपये के इनामी बदमाश नगर के मोहल्ला गड्डीपाड़ा निवासी सिकंदर उर्फ हसमुद्दीन को गिरफ्तार किया है। सिकंदर थाना जहांगीरपुर में दर्ज गैंगस्टर के मुकदमे में वांछित चल रहा था। जिसको लेकर पुलिस द्वार उस पर दस हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया हुआ था। वहीं पुलिस ने बदमाश के कब्जे से 315 बोर के तमंचे के साथ एक चोरी की बाइक भी बरामद की है।
बाइक रोकने के इशारे पर भागा बदमाश
कोतवाली प्रभारी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मंगलवार की देर रात्रि वांछित अपराधियों की धर पकड़ के लिए नगर के गढ़ हाईवे मार्ग स्थित सराय पुलिस चौकी पर पुलिसकर्मियों के साथ चेकिंग कर रहे थे। उसी दौरान चौकी के निकट नहर की पुलिया पर एक बाइक आती दिखाई दी।
लिस कर्मियों ने बाइक को रोकने का इशारा किया। लेकिन चालक बाइक को वापस मोड़कर सिंभावली मार्ग की ओर भागने लगा। पुलिस के पीछा करने पर कुछ ही दूर मोड़ पर बदमाश की बाइक फिसल कर गिर गई। जिसके बाद बदमाश ने जान से मारने की नीयत से पुलिस पर फायर किया।
पुलिस ने किया आत्मरक्षा के लिए फायर
वहीं पुलिस द्वारा भी आत्मरक्षा के लिए फायर किया गया। जिसमें बदमाश के दाहिने पैर पर गोली लगने से वह घायल होकर मौके पर ही गिर गया।
सिकंदर थाना जहांगीरपुर में दर्ज गैंगस्टर के मुकदमे में काफी समय से वांछित चल रहा था। जिसके चलते उसे पर दस हजार का इनाम घोषित था। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए बदमाश से एक 315 बोर का तमंचा व एक जिंदा कारतूस सहित चोरी की बाइक भी बरामद की है।