श्री जगपाल सिंह स्मारक स्कूल के बच्चों का एटीएएस कॉलेज में भ्रमण
श्री जगपाल सिंह स्मारक स्कूल के बच्चों का एटीएएस कॉलेज में भ्रमण
हापुड़
बड़े होकर क्या बनोगे ? इन प्रश्नों का उत्तर छोटे स्कूल के बच्चों को बड़े कॉलेज के भ्रमण से मिल सकता है। इसी विचार से श्री जगपाल सिंह स्मारक हायर सेकेंडरी स्कूल निजामपुर के बच्चे एटीएमएस कॉलेज और परमार्थ कॉलेज आफ फार्मेसी कॉलेज आफ फार्मेसी अच्छेजा में भ्रमण के लिए आए यहां बच्चों को फार्मेसी के प्राचार्य डॉक्टर अरुण कुमार और पॉलिटेक्निक के कोऑर्डिनेटर इंजीनियर विद्युत भद्रा, लवी, अजय गौतम , सोहन पाल सिंह ने लैव, मशीन रूम, वर्कशॉप, लाइब्रेरी, पीपीटी के माध्यम से देश के विकास के आधार स्तंभ दिखाए। बच्चों ने संरचनाओं देखकर भविष्य में कुछ बनने के सपने संजोए।कुछ बच्चों ने भविष्य में इंजीनियर बनने, कुछ ने फार्मासिस्ट बनने, कुछ ने पत्रकार बनने का संकल्प लिया। शिक्षकों ने छात्र – छात्राओं को धनात्मक सोच के सूत्र बताए। फार्मेसी के प्राचार्य डॉक्टर अरुण कुमार ने बच्चों को भविष्य निर्माण के लिए विशेष रूप से प्रोत्साहित किया । इंजीनियर विद्युत भद्रा ने कहा कि सबको अपने जीवन का लक्ष्य अवश्य निर्धारित करना चाहिए। जो सपने देखते हैं वे ही उनको सच करने की कोशिश करते हैं । उन्हें ही मंजिलें प्राप्त होती हैं । बच्चों ने इस नए परिवेश में कुछ नया सीख कर सुखद अनुभव किया । संस्था के अध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल सचिव रजत अग्रवाल और कार्यकारी निदेशक डॉ राकेश अग्रवाल ने बच्चों को जीवन में सफल होने की शुभकामनाएं दीं। एसजेपीएस निजामपुर के प्रिंसिपल डॉक्टर प्रमोद कुमार और शिक्षक राजेंद्र सिंह व पूनम रानी ने बच्चों को आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों की प्रतिभा का विकास होता है।