Virat Kohli को शून्य पर आउट करने वाले Adil Rashid को IPL 2021 में न चुने जाने का अफसोस नहीं
अहमदाबाद: इंग्लैंड (England) के लेग स्पिनर आदिल राशिद को आईपीएल 2021 (IPL 2021) में मौका न मिलने का कोई अफसोस नहीं है. इस टूर्नामेंट में पहले से ही बड़ी तादाद में स्पिनर्स की मौजूदगी के कारण उन्हें चुने जाने की उम्मीद नहीं थी.
पिछले कुछ सालों में इंटरनेशनल लेवल पर बेहतर प्रदर्शन के बाद भी आदिल राशिद (Adil Rashid) कभी भी आईपीएल फ्रेंचाइजियों का ध्यान अपनी तरफ खींचने में कामयाब नहीं रहे और भारत की मेगा टी-20 लीग की पिछली नीलामी में भी ऐसा ही हुआ.
यह भी पढ़ें- फील्डर की चालाकी पड़ गई पूरी टीम पर भारी, अंपायर ने दी ये सजा
राशिद ने भारत के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘मैं इसे अफसोसनाक नहीं कहूंगा, जाहिर है इस लीग से बड़ी तादाद में स्पिनर जुड़े हुए हैं. भारत के पास लोकल स्पिनर भी है , ऐसे में मुझे खुद भी चुने जाने की उम्मीद नहीं थी.’
इस 33 साल के खिलाड़ी ने कहा, ‘आईपीएल से कॉन्ट्रेक्ट हासिल करना अच्छा रहता लेकिन जैसा की मैंने कहा, ऐसे टूर्नामेंटों के लिए आप अपना नाम भेज सकते है और उम्मीद करते है कि कोई टीम आपको चुने. आईपीएल या दूसरे टूर्नामेंट्स में ऐसा ही होता है.’
इंग्लैंड ने 5 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में शुक्रवार को गेंदबाजी की शुरुआत लेग स्पिनर आदिल राशिद से कराके भारत को चौंका दिया. राशिद ने न सिर्फ किफायती गेंदबाजी की बल्कि विराट कोहली (Virat Kohli) को शून्य पर आउट कर दिया.
उन्होंने कहा, ‘नई गेंद से गेंदबाजी करना मेरे लिए नया नहीं है. मैं पिछले कुछ सालों से इस पर काम कर रहा हूं. उम्मीद है कि मैं इस प्रदर्शन को जारी रख सकूंगा, चाहे वह पहले छह ओवर हो या फिर बीच और आखिरी के ओवर, मैं खुद में सुधार के लिए कड़ी मेहनत करना चाहता हूं.’
कंधे की चोट से उबरने के बाद आदिल राशिद सीमित ओवरों के क्रिकेट पर पूरा ध्यान दे रहे है. उन्होंने कहा, ‘मैं टेस्ट क्रिकेट या एशेज के बारे में नहीं सोच रहा हूं. अभी वर्ल्ड कप होना है और उससे पहले काफी क्रिकेट बाकी है. मैं अभी सफेद गेंद की क्रिकेट पर ध्यान दे रहा हूं.’
8 Comments