जे० एम० एस० ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस में आयोजित हुआ विराट कवि सम्मेलन, कवियों को किया सम्मानित
जे० एम० एस० ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस में आयोजित हुआ विराट कवि सम्मेलन, कवियों को किया सम्मानित
हापुड़।
जेoएमoएसo ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, हापुड़ के तत्वाधान में “हिंदी भारत माता के माथे की बिंदी” के बैनर तले विराट हिंदी कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।
विराट कवि सम्मेलन का उद्घाटन जे० एम० एस० ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस के फाउंडर चेयरमैन राकेश सिंघल, सचिव डॉक्टर रोहन सिंघल , मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ० आयुष सिंघल , मुख्य अतिथि राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार डॉ० संजीव गोयल सिक्का, विशिष्ट अतिथि प्रदेश प्रवक्ता भाजपा अवनीश त्यागी, न्यू वर्ग लि० कंपनी के सी०एम्०डी० , अनिल त्यागी, राजनीतिक विशेषज्ञ अमरीश त्यागी ,एमo एसoहेरिटेज स्कूल के अध्यक्ष रामकिशोर त्यागी ,हापुड़ के न्यायपीठ बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अभिषेक त्यागी , युवा कवि विकास विजय त्यागी, बुलंदशहर जनपद के प्रख्यात कवि आलोक बेजान, मोदीनगर के कवि अवनीत समर्थ ,अलीगढ़ के कवि स्वदेश यादव ,गाजियाबाद जनपद के कवि मोनू मधुकरे एवं कवि वैभव शर्मा , जे० एम० एस० के महानिदेशक प्रोफेसर डॉक्टर सुभाष गौतम एवं हापुड़ तथा अन्य जनपदों के संस्थानो के अध्यक्षो ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करते हुए किया।
कवि सम्मेलन का विविधवत रूप से संचालन करते हुए हापुड़ के युवा कवि विकास विजय त्यागी ने विभिन्न जनपदों से पधारे सभी कवियों का परिचय कराते हुए कवि सम्मेलन को प्रारम्भ कराया।
वीर रस के कवि वैभव शर्मा, स्वदेश यादव ,अवनीत समर्थ ,आदि ने देश प्रेम, देश के शहीदों, वतन एवं बलिदान पर कविता पाठ कर सभी छात्र-छात्राओं एवं श्रोताओं के मन को मोह लिया। कविता पाठ के इसी क्रम में अध्यक्षता कर रहे प्रख्यात कवि एवं शायर आलोक बेजान ने श्रृंगार एवं मातृ प्रेम की कविताओं का वाचन करते हुए छात्र छात्राओं के मन को मात् प्रेम के लिए झगझोर दिया।
हापुड़ के कवि सम्मेलन के सूत्रधार विकास विजय त्यागी ने अपनी अपनी मधुर कविताओं का पाठ करते हुए सफल संचालन किया। संस्थान के माननीय फाउंडर चेयरमैन डॉक्टर राकेश सिंघल जी ने बताया कि पूर्व में भी भगवती इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस ग़ज़िआबाद एंवं जेएमएस ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस में कवि विकास विजय त्यागी ने काव्य पाठ कर छात्र-छात्राओं में साहित्य एवं अपनी मातृभाषा के प्रति भावना जागृत की है। संस्था के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉक्टर आयुष सिंघल ने राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार एवं विभिन्न संस्थाओं से आए सभी अध्यक्षो का जेएमएस ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस में हार्दिक स्वागत किया।
संस्थान के महानिदेशक प्रोफेसर डॉक्टर सुभाष गौतम ने अपने व्याख्यान में कहा कि जब कवि रोता है तो कविता का सृजन होता है वास्तव में साहित्य ही समाज का दर्पण है। संवेदना रूपी दर्पण से व्यक्ति अपनी व्यक्तित्व का सर्वागीण विकास करता हैं।
कार्यक्रम को सफल बनाने में जेएमएस ग्रुप के प्राचार्य / डीन , विभागाध्यक्षों , प्राध्यापकों का सहयोग रहा। जेएमएस ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस की कल्चरल समिति की अध्यक्ष श्रीमती पारुल चौहान, श्रीमती अंकिता शर्मा , सुश्री नीतू सिंह , सुश्री स्वाति रावत आदि का विशेष सहयोग रहा।
कार्यक्रम के अंत में संस्थान के फाउंडर चेयरमैन डॉ राकेश सिंघल जी, सचिव डॉक्टर रोहन सिंघल जी , एवं मैनेजिंग डायरेक्टर डॉक्टर आयुष सिंघल जी ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए सम्मानित किया तथा संस्थान के डायरेक्टर जनरल प्रोफेसर डॉ सुभाष गौतम ने सभी आगुन्तको का आभार प्रकट किया