ग्रामीणों ने तहसीलदार को दिया ज्ञापन
ग्रामीणों ने तहसीलदार को दिया ज्ञापन
गढ़मुक्तेश्वर
शनिवार को रिब्लिकन पार्टी आफ इंडिया अठवाले के प्रदेश अध्यक्ष छोटे खां के नेतृत्व में काफी संख्या में ग्रामीण तहसीलदार के कार्यालय पहुंचे। यहां पर उन्होंने तहसीलदार सीमा सिंह को एक ज्ञापन सौंपा। सौंपे गए ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि गांव की रहने वाली अनीसा ने गांव में रहने वाली अनीसा से उसका एक प्लाट 150 वर्ग मीटर 2021 को खरीदा था। उक्त स्थान पर अन्य काफी संख्या में मकान बने हुए है। उस प्लाट पर अब वह अपना मकान का निर्माण करा रही है। लेकिन गांव के ही रहने वाले कुछ शरारती तत्व उसके मकान के निर्माण में अवरोधक पैदा कर रहे है। इसको लेकर वह शरारती लोग समय समय पर पुलिस को फर्जी सूचना देकर कार्य में अवरोध पैदा करते हुए सरकारी भूमि पर मकान निर्माण कराने के आरोप लगा रहे है। इसको लेकर कई बार पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच की गई, लेकिन सभी सूचनाएं झूठी पाई गई है। उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर उन्होंने अपर मंडलायुक्त शमशाद हुसैन को भी शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। जिसमें शरारती तत्वों पर कार्रवाई करने के आदेश दिए गए है। उक्त लोगों ने बताया कि ऐसे लोगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो गांव का माहौल खराब हो सकता है। तहसीलदार सीमा सिंह ने आश्वासन दिया है कि मामले की गहनता से जांच कर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए थाना प्रभारी को आदेशित कर दिया गया है। वहीं थाना प्रभारी निरीक्षक संजय पांडेय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसी किसी भी सूरत में असामाजिक तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा। इस दौरान काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहें
11 Comments