fbpx
BreakingHapurNewsUttar Pradesh

गांवों में तेंदुआ घूमने का ग्रामीणों ने किया दावा, ग्रामीणों में दहशत,वन विभाग खामोश

गांवों में तेंदुआ घूमने का ग्रामीणों ने किया दावा, ग्रामीणों में दहशत,वन विभाग खामोश

हापुड़। जनपद के विभिन्न क्षेत्रों व गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में ग्रामीणों ने तेंदुआ घूमने का दावा करते हुए वन विभाग से पकड़वाने की मांग की, परन्तु वन विभाग उन्हें पकड़ नहीं पा रहा हैं।

जनपद के धौलाना,हापुड़ व गढ़मुक्तेश्वर में विगत् छह माह से क्षेत्र में तेंदुआ देखें जानें व घूमने का दावा किया जा रहा हैं, परन्तु वन विभाग अभी तक उन्हें पकड़नें में असफल हो रहा हैं। हांलांकि सोशल मीडिया पर अन्य जगहों के तेंदुआ के घूमने के वीडियो जनपद के बताकर दावा किया जा रहा हैं, लेकिन विभाग उन वीडियो को सिरे से खारिज कर रहा हैं।

गंगा खादर क्षेत्र के जंगल के अलावा चौधरी, बदरखा, मानकचौक, हदपुर, भगवंतपुर के र दौताई समेत अन्य गांवों के आसपास ग्रामीणों का आमना-सामना तेंदुओं से हो चुका है। ग्रामीणों का कहना है कि तेंदुआ दिखाई देने के बाद हर बार वन विभाग को सूचना दी जाती है, लेकिन वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी केवल खानापूर्ति कर छोड़ देते हैं।

करीब चार माह पहले नेशनल हाईवे पर गांव अठसैनी के निकट भी सड़क किनारे तेंदुए का शव मिल चुका है। क्षेत्र और आसपास के जंगल में कई तेंदुए होने की संभावना बार-बार उनके सामने आने से प्रबल हो रही है।

वनक्षेत्राधिकारी करन सिंह ने कहा कि क्षेत्र में तेंदुए दिखाई देने की सूचना पर बन विभाग के कर्मचारी लगातार जंगलों गश्त कर रहे हैं। उच्चाधिकारियों की अनुमति से पिंजरा भी लगाएंगे

Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page

%d bloggers like this: