VIDEO: सावधान: मेडिकल मार्केट में चोरों का आंतक,रात को करते हैं रेंकी, सीसीटीवी कैमरें में कैद
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
हापुड़ के मेडिकल मार्केट में चोरों का आंतक व्याप्त हैं। रात्रि में चोर मेडिकल मार्केट में रेंकी कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। चोरों की एक तस्वीर सीसीटीवी कैमरें में कैद हो गई।
हापुड़ के जवाहरगंज स्थित मैडिकल मार्केट में चोरों का आतंक है
29 जून की रात में मैडिकल मार्केट में चोर सभी गलियों में दुकानों के तालें तोड़नें के लिए रेंकी करते दिखाई दिए। फिर बाद में एक आर्किटेकट के आफिस का ताला तोड़ने लगे ,लेकिन तोड़ नहीं पाये। ये पूरी वारदात सीसीटीवी में क़ैद हो गई है ।
मेडिकल स्टोर मालिक राजेन्द्र सिंह ने बताया कि पहले भी कई चोरी मैडिकल मार्केट से हुई है जिनकी सीसीटीवी फ़ुटेज भी पुलिस को दी गई है लेकिन आज तक किसी भी चोरी का खुलासा नहीं हुआ यही हाल रहा तो किसी दिन बड़ी घटना भी घट सकती हैं ।
11 Comments