ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट बनाने के नाम पर लेखपाल के निजी सहायक का 500 रुपए रिश्वत लेते वीडियो हुआ वायरल

ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट बनाने के नाम पर लेखपाल के निजी सहायक का 500 रुपए रिश्वत लेते वीडियो हुआ वायरल

हापुड़

हापुड़। गढ़ तहसील में ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट बनाने के नाम पर लेखपाल द्वारा रखे गए निजी सहायक द्वारा रिश्वत मांगने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामले में एसडीएम ने जांच कर कार्रवाई की बात कही है।

वीडियो में सिंभावली क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति अपने बेटे का इंडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट बनवाने के लिए गांव के लेखपाल के कार्यालय में पहुंचा। जहां सर्टिफिकेट बनाने के नाम पर वहां पर मौजूद एक युवक ने एक हजार रुपये की मांग की। इतना ही नहीं बीडियो में कार्यालय में मौजूद युवक शराब की बोलत लेकर उसे रखते हुए भी दिखाई दे रहा है।

एसडीएम अंकित कुमार वर्मा का कहना है कि वायरल वीडियो की जांच कराई जा रही है। यदि मामला गढ़ तहसील से संबंधित है, तो लेखपाल के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version