हापुड़ में तैनात कांस्टेबल का बिना हेलमेट के बाइक चलाकर रील बनाते वीडियो हुआ वायरल
हापुड़ में तैनात कांस्टेबल का बिना हेलमेट के बाइक चलाकर रील बनाते वीडियो हुआ वायरल
हापुड़
हापुड़ । थाना हापुड़ देहात में तैनात एक कांस्टेबल ने बिना हेलमेट के बाइक चलाकर रील बनाते वीडियो वायरल हुआ है।
देहात थाना क्षेत्र की भीम नगर चौकी पर तैनात सिपाही सोनू ने क वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह पुलिस वर्दी में चश्मा लगाते हुए बुलेट पर बैठता है। उसने इस दौरान हेलमेट भी नहीं लगाया है। सिपाही बिना हेलमेट के बाइक को दौड़ा रहा है। टशन में वीडियो बना रहा है। वीडियो चौकी के पीछे स्थित नवीन मंडी का बताया जा रहा है।
उसने रील बनाकर वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया। जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
मामले में एएसपी राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि वायरल वीडियो की जानकारी होते ही एसपी ने आरक्षी सोनू के खिलाफ जांच बैठा दी है