VIDEO: हापुड़ एसपी ने की कोरोना से बचाव की अपील, मॉस्क व सैनाटाजर का करें प्रयोग
हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप)।
जनपद के एसपी नीरज जादौन ने जनता से अपील करते हुए कहा कि
कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए जनपद के समस्त निवासी मास्क का प्रयोग करें, घर से बाहर अनावश्यक रूप से न निकलें, घर से बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग करें, भीड़ का हिस्सा न बनें, सेनेटाइजर का इस्तेमाल करें।
जनपद में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलें को लेकर उन्होंने कहा कि लोग किसी को अनावश्यक न छुएं, दुकानदार हमेशा मास्क पहनें तथा कोई ग्राहक खरीददारी करने आ रहा है तो यह सुनिश्चित करें कि वह मास्क पहने है, दुकान के अन्दर अनावश्यक भीड़ न हो एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।
उन्होंने कहा कि आप सुरक्षित रहेंगे तो आपका परिवार सुरक्षित रहेगा, परिवार सुरक्षित रहेगा तो जनपद हापुड़ सुरक्षित रहेगा।
5 Comments