VIDEO: नाली व खरंजे ना बननें से क्षुब्ध लोगों ने किया धरना प्रर्दशन,डीएम को सौंपेंगे मकानों की चाबियां
हापुड़(अमित मुन्ना)।
हापुड़ की मोदीनगर रोड़ स्थित कॉलोनी के गली मौहल्लों में नाली व खंरजा ना बननें से क्षुब्ध मौहल्लेंवासियों ने पालिका व डीएम को ज्ञॉपन देते हुए धरना प्रर्दशन किया।
डीएम को दिए ज्ञॉपन में कहा गया कि आदर्श नगर कॉलोनी, दस्तोई रोड, गली नम्बर-1,2,3.4.5 व 6 के पीछे जो कॉलोनी है, उसके निवासी है। हम यहा पर 16-20 वर्ष के करीब बनामे कराके बसे हुए है, तब से नगर पालिका परिषद, हापुड को हाऊस टैक्स देते आ रहे है व तब से लेकर अब तक हमे हर विकास से वंचित रखा जा रहा है। नगर पालिका परिषद की अनदेखी के कारण हमें मोहल्ले के विकास के लिए मजबूरन यह आंदोलन उठाना पड़ा है।
उन्होंने डीएम से मांग करते हुए कहा कि हमारे मौहल्ले का जल्द से जल्द विकास कराया जाये। अन्यथा हम सभी मौहल्ला निवासी मजबूर होकर घरों का ताला लगाकर डीएम कार्यालय पर जाकर डीएम को अपने मकानों की चाबियों को सौंपकर जिलाधिकारी कार्यायल के सामने धरना देकर बैठ जायेंगे और तब तक नहीं उठेंगे जब तक हमारे मौहल्ला आदर्श नगर कॉलोनी, दस्तोई रोड, गली नम्बर 1,2,3,4,5 व 6 में विकास कार्य प्रारम्भ न हो जाये।
उन्होंने मौहल्लों का जल्द से जल्द विकास कार्य करवानें की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया।
10 Comments