VIDEO : नहीं आ रहें बाज दुकानदार, लॉकडाउन का जम कर कर रहें हैं उल्लंघन
हापुड़(अमित मुन्ना)।
जनपद में एक ओर पुलिस प्रशासन कोरोना को रोकनें के लिए जहां लॉकडाउन का पालन करवानें के लिए मेंहनत कर रहें हैं,वहीं कुछ दुकानदार अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहें हैं।
जानकारी के अनुसार हापुड़ जनपद में लॉकडाउन के दौरान प्रतिबंध के बावजूद भी कुछ दुकानदार दुकानें खोलकर कोरोना संक्रमण फैलानें में काफी मदद कर रहें हैं। हापुड़ के गोलमार्केट के साधना मार्केट में पुलिस द्वारा कई बार कार्यवाही करनें के बावजूद दुकानदार दुकानें के शटर उठाकर ग्राहकों को दुकानों में बंद कर सामान बेच रहें हैं और लॉकडाउन का जमकर उल्लंघन कर रहें हैं।
हापुड़ के गोलमार्केट, पुराना बाजार,पंडित मोती वाली गली,मजीदपुरा, बुलन्दशहर रोड़,कोठीगेट के अलावा हापुड़ के अन्य बाजारों में कुछ दुकानदार दुकानें खोलकर लॉकडाउन का जमकर उल्लंघन कर रहें है,जबकि पुलिस अभी तक हापुड़ में 200 से भी अधिक दुकानदारों का चालान कर चुकी हैं।
हापुड़ थाना प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह ने बताया कि लाकडाऊन का उल्लंघन करनें वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी।
8 Comments