VIDEO: फोटोग्राफर की बात सुन हंस पड़ी दीपिका पादुकोण, कहा- ‘मैडम जी मैं नया आया हूं’
इवेंट से बाहर निकलतीं दीपिका पादुकोण (Video Grab Youtube)
रविवार को बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) मुंबई में एक इवेंट पर पहुंचीं, जहां से निकलते वक्त शॉट्स लेने के लिए फोटोग्राफरों ने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया.
नई दिल्ली. मुंबई में कई बॉलीवुड सेलेब्स आए दिन किसी न किसी इवेंट्स पर स्पॉट होते रहते हैं. ऐसे में उस जगह पैपराजी का होना आम बात है. वहीं, रविवार को बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) मुंबई में एक इवेंट पर पहुंचीं, जहां से निकलते वक्त शॉट्स लेने के लिए फोटोग्राफरों ने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया, लेकिन दीपिका फोटो के लिए पोज नहीं दीं और इवेंट से निकलते ही सीधे अपने गाड़ी में जा बैठीं, लेकिन इसी वक्त एक ऐसा वाकया हो गया कि दीपिका हंसे बनी रह नहीं सकीं.
दरअसल, जब फोटो के पोज दिए बगैर दीपिका अपने गाड़ी की ओर जा रही थीं, तो उसी वक्त एक फोटोग्राफर ने दीपिका को आवाज देते हुआ कहा, ‘अरे मैडम जी रुकिए, मैं नया आया हूं’. यह सुनकर दीपिका हंस पड़ीं. सोशल मीडिया पर अब दीपिका का यह वीडियो वायरल हो रहा है. लोगों को यह वीडियो बहुत पसंद आ रहा है. आप भी देखिए दीपिका पादुकोण का यह वायरल वीडियो-
वहीं, हाल ही में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने Werk it baby पर शानदार डांस किया जिसका वीडियो भी अब तक सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. बता दें कि रणवीर-दीपिका जल्दी ही फिल्म ’83’ में एक साथ नजर आएंगे. फिल्म में रणवीर सिंह, कपिल देव का किरदार निभाते दिखेंगे तो वहीं दीपिका, कपिल देव की पत्नी के किरदार में दिखेंगी. इसके अलावा रणवीर सिंह, रोहित शेट्टी के साथ फिल्म ‘सर्कस’ में भी नजर आएंगे. वहीं फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’ और ‘सूर्यवंशी’ भी रणवीर की अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट में शुमार हैं.
3 Comments